Public Interest: सोनपुर मेला में आया सबसे छोटा करोड़ों का घोड़ा | Hazipur | Bihar News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Dec 2023 11:54 PM (IST)
अब बात 20 लाख के बौने बादल की....घोड़े तो आपने बहुत देखे होंगे...लेकिन कहीं 24 इंच का घोड़ा देखा है? आज आपको बिहार के हाजीपुर लेकर चलेंगे....जहां सोनपुर मेला लगा है...मेले में एक से एक नस्ल के घोड़े आए हैं...लेकिन सबसे बेशकीमती है बौना घोड़ा...उसकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि देखकर बड़े बड़े स्टार भी हक्के बक्के रह जाएं.....तो चलिए हाजीपुर और मिलिए बौने बादल से