Share Market के गिरने वाले मुद्दे पर Prithviraj Chavan ने की JPC गठन करने की मांग
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Jun 2024 12:14 PM (IST)
मंगलवार 4 जून को सुबह 8 बजे चुनावी नतीजे आना शुरू हुए. असल में चुनाव नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक नहीं आए. शायद इस कारण शेयर मार्केट में सुनामी आ गई और सेंसेक्स-निफ्टी भरभरा कर गिर गए. सुबह 9:15 बजे कारोबार शुरू होते ही गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ और नीचे बढ़ता ही चला गया. बीएसई का सेंसेक्स 1700 प्वाइंट्स टूटकर खुला था और दोपहर 12.20 बजे तक 6094 प्वाइंट्स की गिरावट लेते हुए 70,374 पर आ गया. वहीं निफ्टी इंडेक्स करीब 1947 प्वाइंट्स की भारी गिरावट के साथ 21,316 के लेवल पर पहुंच गया था. इस तरह बीएसई का मार्केट कैप एक ही दिन में करीब 31 लाख करोड़ रुपये कम हो गया था.