PM Modi Oath Ceremony: मोदी 3.O के लिए नई सरकार में क्या होगी बड़ी चुनौतियां?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Jun 2024 03:10 PM (IST)
ABP News: PM मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली में बढ़ी सियासी हलचल...जेपी नड्डा के घर बड़ी बैठक...अमित शाह औऱ राजनाथ सिंह समेत कई टॉप लीडर मौजूद..NDA की कल की बैठक से पहले आज भी दिल्ली में बड़ी हलचल... नड्डा के घर पहुंच रहे हैं BJP के बड़े नेता..शपथ की तैयारियों पर करेंगे मंथन.. TDP ने केंद्र में मांगे 6 बड़े मंत्रालय...सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर..स्पीकर पद पर भी बात की...कहा- हर चीज पर हमारा रुख लचीला.. फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में इंडिया गठबंधन...अभी सरकार बनाने की कोशिश नहीं...मल्लिकार्जुन खरगे बोले- सही समय पर सही फैसला लेंगे...