Pawan Singh काराकाट में तो Anand Mishra बक्सर में बिगाड़ेंगे NDA का खेल.. बगावत की Real Story
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 11 May 2024 12:19 AM (IST)
बगावत द रियल स्टोरी... कहानी बिहार की है... भोजपुर इलाके में बगावत ने एनडीए का सियासी गणित खराब कर रखा है । बक्सर और काराकाट सीट पर एनडीए के लिये बीजेपी से टिकट की चाहत रखने वाले नेता चुनौती बन गये हैं । पवन सिंह काराकाट में तो आनंद मिश्रा बक्सर में एनडीए का खेल बिगाड़ सकते हैं ।