Operation 403 Part-2: बुढ़ाना सीट का सियासी समीकरण जानिए और जनता का असल मूड | UP Election 2022
ABP News Bureau | 04 Feb 2022 10:15 PM (IST)
भारत की बात में आज- ऑपरेशन 403 पार्ट टू. एबीपी न्यूज पश्चिमी यूपी में उन सीटों पर चुनावी मूड समझने की कोशिश कर रहा है जिन सीटों पर पहले फेज में 10 फरवरी को वोटिंग है. इस स्पेशल चुनावी सीरीज की शुरुआत कल हमने मुजफ्फरनगर से की थी...हम इस सीरीज में वोटरों की निजता का पूरा ख्याल रख रहे हैं.. और चुनाव आयोग के नियमों का भी पालन कर रहे हैं.
जरूरी सूचना - हमारा मकसद लोगों की राय को बिना डर,झिझक या फिर पक्षपात के दर्शकों के सामने रखना मात्र है। हम राय रखने वाले की निजता और चुनाव आयोग के निर्देशों का सम्मान करते हैं और उसका पालन करते हैं. इस पेशकश में हम सिर्फ जनता के बीच के मुद्दे, उनकी राय को दर्शकों के सामने रख रहे हैं. हम चुनावी नतीजों की न तो गणना कर रहे हैं ना ही उसका अनुमान लगा रहे हैं.