NDA Meeting: 'ये गठबंधन फेविकोल का मजबूत जोड़ है, कभी टूटेगा नहीं..' - Eknath Shinde
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 07 Jun 2024 02:58 PM (IST)
Lok Sabha Election: शुरू हुई एनडीए के संसदीय दल की बैठक, इस बैठक में मोदी को एनडीए दल का नेता चुना जाएगा..साथ ही जेपी नड्डा, चंद्रबाबू समेत राजनाथ सिंह मोदी के नाम का प्रस्ताव सबके सामने पेश करेंगे. एकनाथ शिंदे ने कहा, ''आज का ऐतिहासिक दिन है. आज हमारे पीएम मोदी को एनडीए के संसदीय दल के रूप में चुने जाने का प्रस्ताव राजनाथ सिंह ने रखा है. मैं बालासाहेब ठाकरे के विचार वाली पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन देता हूं. पिछले दस सालों में पीएम मोदी ने इस देश का विकास किया, इस देश को आगे बढ़ाया. देश का नाम को रौशन किया और अर्थव्यवस्था को मजबूत किया. नई पहचान बनाने का काम किया.''