NDA Government Formation: आगे की रणनीति पर खुलकर बोले G. Kishan Reddy ! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Jun 2024 05:43 PM (IST)
आज शाम 7 बजकर 15 मिनट का वो वक्त होगा..जब नरेंद्र मोदी इतिहास रचेंगे....नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार फिर देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगें. खबर है कि बिहार से सबसे ज्यादा मंत्री बनाए जा सकते हैं . लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिल पाया, लेकिन NDA गठबंधन को 293 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़ें से अधिक है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. जिस तरह से नरेंद्र मोदी की चर्चा हो रही है, उसी तरह उनकी नई कैबिनेट को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गरम है. हर तरफ लोग यही बात कर रहे हैं कि इस बार किन चेहरों को मोदी 3.0 सरकार में शामिल किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी के साथ 65 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.