Loksabha Election 2024: NDA आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है | BJP | Modi | Nitish Kumar
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 05 Jun 2024 06:57 PM (IST)
राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. जयंत ने कहा कि मैं एनडीए की बैठक में जाऊंगा. उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ लड़े हैं और एनडीए के साथ खड़े रहेंगे. RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, 'नीतीश कुमार गंभीर राजनीतिक नेता हैं देश को दिशा देने वाले नेता हैं. नीतीश कुमार ने जो INDIA छोड़ने का फैसला लिया है. उनके फैसले से ही प्रेरित होकर हम NDA के साथ आए. नीतीश कुमार से मुझे और सीखने का मौका मिलेगा. ये मैं उम्मीद करता हूं.'