Mohan Yadav New CM: 'मामा' गए..'मोहन' आए..मोदी फिर सरप्राइज लाए ! Madhya Pradesh | Shivraj singh
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Dec 2023 10:55 PM (IST)
मध्य प्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? इसे लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया. विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है