Modi Oath Ceremony: राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में Narendra Modi लेंगे शपथ | ABP News |
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 08 Jun 2024 10:15 AM (IST)
ABP News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद एनडीए की सरकार बनने जा रही है. गठबंधन के घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को शुक्रवार (07 जून) को अपना नेता चुन लिया. इसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करने राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने सरकार बनाने का दावा किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को दही चीनी खिलाई. राष्ट्रपति मुर्मू ने एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. नरेंद्र मोदी 9 जून (रविवार) को शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के अनुसार, नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में शपथ लेंगे.