Modi 3.0 Oath: मोदी कैबिनेट को लेकर नेताओं को फोन कॉल का सिलसिला शुरू! | ABP News
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 09 Jun 2024 10:51 AM (IST)
Modi 3.0 Oath: मोदी कैबिनेट को लेकर नेताओं को फोन कॉल का सिलसिला शुरू! | ABP News नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले एनडीए के सहयोगी दलों के सांसदों को मंत्री बनाने के लिए फोन आना शुरू हो चुके हैं. टीडीपी, एलजेपी (आर) और जेडीयू जैसे दलों को सांसदों को फोन आए हैं. टीडीपी सांसद डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी और किंजरापु राम मोहन नायडू को मंत्री बनने के लिए फोन आया है. इसके अलावा जेडीयू के राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर को भी मंत्री पद के लिए फोन आया है. इन सबी नेताओं को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.