Manoj Bajpayee Interview: फिल्म 'Joram' को लेकर मनोज बाजपेयी से खास बातचीत | Bollywood | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Dec 2023 08:48 PM (IST)
कैसी है फिल्म - ये फिल्म कमाल की है...ये फिल्म काफी कुछ कहती है...इंसान ने पर्यावरण का जो नुकसान किया है ये उसकी की बात करती है...ये नक्सलवाद की भी बात करती है...झारखंड़ की राजनीति की भी बात है...वहां की लोकल सिचुएशन को भी अच्छे से समझाती है...ये फिल्म आपको झकझोर देती है...जब दसरू ट्रेन के डिब्बे में जोरम को लेकर छिपा होता है और बाहर से लोग दरवाजा तोड़ रहे होते हैं तो दसरू के चेहरे पर जो दर्द दिखता है