'Maharashtra में BJP की ED-CBI वाली चाल को मिलेगी वोट से मात'। abp C Voter Loksabha Election 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Dec 2023 09:07 PM (IST)
चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल.कल हमने पांच राज्यों का सर्वे दिखाया.आज ओपिनियन पोल पार्ट 2 में आप देश के 5 बड़े राज्यों का सर्वे देखेंगे.साल भर से चल रहे सी वोटर के इस ट्रैकर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की राय शामिल है.इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.