Lok Sabha Election Result: ये हैं वो राज्य जहां बीजेपी के सर सजा है ताज... | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Jun 2024 11:30 AM (IST)
Lok Sabha Election Result: ये हैं वो राज्य जहां बीजेपी के सर सजा है ताज... | ABP News Lok Sabha Election: बीजेपी के लिए न तो आंकड़े पहले जैसे हैं...न ही जोश और उत्साह का मीटर पहले जैसा है...हां..एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने की खुशी जरूर है....और ये उमंग भी इसी वजह से है...अपने दम पर बीजेपी ने पिछली बार 300 का कांटा पार किया था..इस बार 250 भी नहीं छू पाए...मीटर और नीचे जाता...मगर कुछ राज्यों ने लाज औऱ शायद ताज भी... बचा लिया. 2014 में नरेंद्र मोदी की वेव.....और 2019 में नरेंद्र मोदी की सुनामी का असर पूरे देश पर पड़ा...लेकिन तब भी मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें बीजेपी नहीं जीत पाई...इस बार गजब हो गया...