Jharkhand Election Results: रुझानों में BJP सबसे आगे
ABP News Bureau | 23 Dec 2019 09:36 AM (IST)
रुझानों में अब बीजेपी कांग्रेस गठबंधन से आगे चल रही है. अभी तक बीजेपी 36 और कांग्रेस गठबंधन 35 सीटों पर आगे है. वहीं जेवीएम तीन और आजसू भी तीन सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में चार सीटें जाती दिख रही हैं.