Jayant Chaudhary Interview: किसान नेताओं ने आपको धोखा दिया? आप चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे? | UP Election
ABP News Bureau | 21 Jan 2022 02:15 AM (IST)
यूपी में सियासी शोर है, इस बीच एबीपी के कार्यक्रम घोषणापत्र में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने कई अहम बातें कहीं. जयंत चौधरी ने 'घोषणापत्र' में कहा कि पिछली पांच साल में बीजेपी की सरकार में बहुत अहंकार भर गया. वो लोगों को किसी आंदोलन को तरजीह नहीं देते हैं. लखनऊ जाने वाले किसानों, नौजवानों, युवाओं को योगी जी धमकाना शुरू कर देते हैं. इन लोगों के घरों की कुर्की की जाती है. जो कुछ भी योगी जी कहें, वही सही.