अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों पर हथकड़ी-जंजीर, विपक्ष ने उठाए सवाल | ABP NEWS
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को हथकड़ी और पैरों में जंजीरें लगाकर सैन्य विमान से भारत लाया गया. इस घटना पर विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि भारतीयों की गरिमा को ठेस पहुंची है. प्रियंका गांधी ने पूछा कि क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार उचित है? विपक्ष ने सवाल उठाया कि भारत का विमान अमेरिका क्यों नहीं गया? सरकार से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण की मांग की गई है.देश के पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर से बात करते हैं, जीस तरह से अमेरिका में कथित तौर पर गैर कानूनी तरीके से रह रहे लोगों को डपोर्ट किया गया।उसको लेकर आप लोग सवाल उठा रहे हैं तौर तरीकों पर क्या कमी है और सरकार को क्या करना चाहिए था जो नहीं हुआ?लेकिन पहली बात ये है कि डपोर्ट करने का पूरा हक है अमेरिका को क्योंकि ये लोग गैरकानूनी है, उस देश में उनका रहने की इजाजत नहीं है।उनको वापस भेज दे ठीक है और अगर वो लोग भारतीय नागरिक है और सबूत है की वो लोग हमारे देश के नागरिक हैं तो हमें एक जिम्मेदारी है उनको वापस लेने के लिए। ये दोनों इस विषय पे कोई तर्क नहीं है।लेकिन जीस तरीके से उन्होंने किया ये बहुत बुरा है ना मिलिट्री एयरक्रॉफ्ट इस्तेमाल करना चाहिए था ना?ज़ंजीर लगाके में लोगों को भेजना था क्योंकि आपको अच्छी तरह मालूम है की हमारे देश में होती है।हमें तो हमारे लोगों को डिग्निटी से स्वीकार करना चाहते हैं हमारे देश में और ये जो हम लोग स्पष्ट से अमेरिका से कहना चाहिए की ये हम मानेंगे नहीं, हम स्वीकार नहीं कर सकते।सरकार की नाकामी कहाँ रही, किस मोर्चे पर रही विदेश नीती के मोर्चे पर रही?देखिये, जब पहली बार हुई ऐसी हुई जो शायद सरकार को पता नहीं था कि ये हुआ था।मेरे ख्याल में अभी तो पता है और अखबारों में आए हैं कि इस किस्म के तरीके से इन लोगों को ट्रीट किया तो सरकार अभी ऑफिशियली कहना चाहिए कि ये व्यवहार हम एक्सेप्ट नहीं -नहीं करेंगे अमेरिका को ये संदेश कड़ा संदेश देना चाहिए। हाँ, बिलकुल संदेश देना चाहिए। प्रधानमंत्री अगले हफ्ते जा रहे हैं उसके जाने के पहले ही स्पष्ट कहना चाहिए की ये ये नहीं चलेगा हमारे लिए आखिर में आप लोग चर्चा चाह रहे हैं। सदन में विदेश मंत्री 2:00 बजे जवाब देंगे राज्यसभा में क्या इतने से हम? राज्यसभा में क्या कहेंगे?लेकिन वक्त अभी से क्या संतुष्ट हो जाएंगे आपको लगता है इस पर चर्चा होनी चाहिए।मिर्च में भी जो कुछ कहना था हमने कह दिया है।अब ये सरकार अगर इसी संदेश अमेरिका को दे देंगे तो फिर चर्चा की खास जरूर।कांग्रेस सांसद शशि थरूर को आप सुन रहे थे जो कह रहे हैं कि ये भारतीयों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है।अमेरिका को पूरा अधिकार था कि उसके यहाँ जो नागरिक अवैध रूप से उनको वापस भेजें, लेकिन जीस तरीके से भारतीयों को वापस भेजें।आपत्ति उस पर है और ये आपत्ति सरकार को अमेरिका से दर्ज करवानी चाहिए।अमेरिका से रिपोर्ट किए गए हिन्दुस्तानियों के मु्द्दे को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। भारतीयों को हथकड़ी लगाकर उनके पैरों में जंजीरें बांधकर उन्हें वापस भेजा गया है। इस पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गाँधी की तरफ से भी सवाल पूछा गया है।अमेरिका से भारतीयों की वापसी को लेकर प्रियंका गाँधी ने पूछा, क्या इंसानों के साथ इस तरीके का व्यवहार करना चाहिए?हमारा विमान भारतीयों को लेने अमेरिका क्यों नहीं गया? इस मु्द्दे पर प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री को जवाब देना चाहिए। क्या कहेंगे कि भारतीयों का मान हो रहा है पूरी तरह से मोदी जी, ट्रंप जी इतने अच्छे दोस्त हैं मोदी जी इन्हें ऐसा क्यों बोलने दिया? हमारा जहाज नहीं जा सकता था उनको लेने की।प्रियंका गाँधी का सवाल आपने सुना जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष और तंज भी कि मोदी जी ट्रंप के इतने अच्छे दोस्त हैं, मोदी जी ने ये क्यों होने दिया?दरअसल अमेरिका ने अपने सैन जहाज पे बिठाकर इन हिंदुस्तानियों को वापस भेजा और इसी को लेकर विपक्ष ये कह रहा है कि भारत की तरफ से ही विमान क्यों नहीं भेजा गया?अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए भारतीयों से ज़रा सुन लेते हैं।उन्हें अमेरिका से किस तरीके से भारत लाया गया है अनुप्रोपडा अधिकारियाँ लगी हैं बेड़ियां, हाँ जी अनुप्रोपडा अधिकारियाँ लगी हैं।