Ramdas Athawale को नहींं मिला मंत्री पद तो उठाएंगे ये कदम | Modi Sarkar 3.0 | Loksabha Election 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Jun 2024 10:08 AM (IST)
RPI प्रमुख और मोदी 2.0 में केंद्रीय मंत्री रहे रामदास आठवले का बड़ा बयान आया है... आठवले ने कहा है कि अगर मुझे मंत्री पद नहीं दिया जाता है तब भी हम NDA के साथ काम करेंगे... हम मोदी के साथ रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि मैं दलितों और आदिवासियों का नेतृत्व करता हूं इसलिए मुझ पर कोई अन्याय नहीं होगा। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता और राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने शुक्रवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया. अठावले ने इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैंने पीएम मोदी से कहा कि आप में है दम, इसलिए साथ हैं हम. इसलिए हमें विश्वास है कि मोदी हमारे करीबी हैं. हमने पूरे देश में लोकसभा चुनाव में काम किा है.