Modi की नई सरकार बनने पर क्या गठबंधन से इन मुद्दों पर BJP सहमति बना पाएगी ? । NDA Cabinet
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 06 Jun 2024 11:06 PM (IST)
ये तय हो चुका है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं लेकिन बीजेपी के पास बहुमत नहीं होने की वजह से मोदी पहली बार गठबंधन की सरकार चलाने जा रहे हैं। मोदी के थर्ड टर्म में गठबंधन जरूरी और मजबूरी दोनों बन गया है। नीतीश से लेकर नायडू को साथ लेकर चलना है लेकिन ये इतना आसान भी नहीं दिख रहा। शपथ से पहले ही ऐसे कई स्पीडब्रेकर दिखाई देने लगे हैं जो मोदी सरकार की स्पीड को कम करेंगे। वो स्पीड ब्रेकर क्या हैं और कितने हैं ये हम आपको दिखाने जा रहे हैं।