CM Yogi गोरखपुर की जिस सीट से लड़ेंगे चुनाव उसका सियासी इतिहास जानिए | UP Election 2022
ABP News Bureau | 16 Jan 2022 11:09 PM (IST)
योगी आदित्यनाथ एक ऐसा नाम है कि जब वो चुनाव मैदान में अपने लिए या किसी समर्थक के लिए उतरते हैं तो जाति समीकरण ध्वस्त हो जाते हैं. यूपी की 403 विधानसभा में एक गोरखपुर सदर ...विधानसभा 322 नंबर से जानी जाती है. पिछले दो विधानसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि गोरखपुर सदर सीट पर कुल पड़े वोट का 50 प्रतिशत वोट भाजपा को मिले हैं.