Exit Poll Results 2023: The results of four states will clear the way for Lok Sabha 2024. Election Results
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Dec 2023 07:35 PM (IST)
तेलंगाना में आज (30 नवंबर) मतदान प्रक्रिया पूरी होते ही एग्जिट पोल का दौर शुरू हो जाएगा. एग्जिट पोल में पांच राज्यों में हुए चुनाव को लेकर किस पार्टी का पलड़ा भारी है और कौन मात खा रहा है, किसी कितनी सीटें मिलेंगी, इसे लेकर आंकड़े जारी किए जाएंगे.