Election Result: 'राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का मन से समर्थन करता हूं..' - संसद भवन में बोले Amit Shah
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 07 Jun 2024 01:31 PM (IST)
Election Result: 'राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का मन से समर्थन करता हूं..' - संसद भवन में बोले Amit Shah Lok Sabha Election: शुरू हुई एनडीए के संसदीय दल की बैठक, इस बैठक में मोदी को एनडीए दल का नेता चुना जाएगा..साथ ही जेपी नड्डा, चंद्रबाबू समेत राजनाथ सिंह मोदी के नाम का प्रस्ताव सबके सामने पेश करेंगे..केंद्रीय गृह मंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी सहयोगी माने जाने वाले अमित शाह ने कहा कि वह राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का मन से समर्थन करते हैं. उनके अनुसार,"60 साल के बाद कोई व्यक्ति देश का तीसरी बार पीएम बनने जा रहा है."