Election Result: चित्तौड़गढ़ से BJP प्रत्याशी Narpat Singh Rajvi की जमानत जब्त, जिम्मेदार कौन ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Dec 2023 10:28 PM (IST)
मेरी जगह दिया कुमारी को टिकट देना का लॉजिक समझ में नहीं आया वसुंधरा जी का आज सुबह फ़ोन आया था। कहा कि मेरी हार से हर्ट हैं। वसुंधरा राजे एक स्ट्रॉंग लीडर हैं। स्टेट को दो बार लीड किया है।