बांदा की 'गुलाबी गैंग' का क्या है चुनावी मूड? | UP Election | Sampat Pal Devi
ABP News Bureau | 11 Dec 2021 10:36 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में पार्टी के सत्ता में आने पर महिलाओं को 40% टिकट और नौकरियों में समान कोटा देने का वादा किया है जिससे गुलाबी गैंग की नेता संपत पाल देवी खुश हैं. संपत पाल देवी ने कहा की "प्रियंका जी के साथ बात ये है कि वो कुछ कहती हैं तो फॉलो भी करती हैं और कांग्रेस एकमात्र सरकार है जिसने शुरुआत में गरीबों के बारे में बात की थी.