दूसरे दौर की वोटिंग पर मुद्दों का असर होगा या ध्रुवीकरण का? | UP Election 2022
ABP News Bureau | 11 Feb 2022 09:40 PM (IST)
सहारनपुर से लेकर रामपुर तक और बदायूं से लेकर बरेली तक सिर्फ चुनावी शोर सुनाई दे रहा है. लेकिन इस शोर में क्या असली मुद्दों की बात हो रही है... पहले चरण के चुनाव में गर्मी और चर्बी वाले बयानों की तरह दूसरे चरण में दंगों और मुसलमान जैसे शब्द बार-बार सुनाई दे रहे हैं. दरअसल 14 फरवरी को 9 जिलों की जिन 55 सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें से ज्यादातर मुसलमान आबादी वाले इलाके हैं. लेकिन आबादी कैसी भी हो किसकी भी हो.. रोटी कपड़ा और मकान तो सबको चाहिए ना. आज भारत की बात में इसी का विश्लेषण आखिर मुद्दों की फेहरिस्त में रोटी कपड़ा और मकान का नंबर कब आता है और आता है भी या नहीं?