Election 2024 Result: बहुमत नहीं मिलने पर Sanjay Singh ने BJP पर बोला हमला | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Jun 2024 01:06 PM (IST)
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के नतीजे भले ही बीजेपी के पक्ष में हैं, लेकिन जितनी बड़ी जीत का दावा किया जा रहा था, वह पार्टी हासिल नहीं कर सकी. वहीं, विपक्ष का प्रदर्शन पिछली बार से काफी बेहतर रहा. इसको लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है. इसी बीच आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भी बयान आया है. उन्होंने भी प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. संजय सिंह ने कहा, "देश की जनता ने प्रधानमंत्री को एक बहुत बड़ा संदेश दिया है. जनता ने बता दिया है कि अब तानाशाही नहीं चलेगी. बैक डोर वार्ता कैमरे पर नहीं चलाई जा सकती.