Election 2024 Result: JDU संसदीय दल की बैठक में आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे Nitish Kumar | ABP |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Jun 2024 10:07 AM (IST)
Election 2024 Result: JDU संसदीय दल की बैठक में आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे Nitish Kumar | ABP | Lok Sabha Election: आज सुबह 11 बजे NDA संस दीय दल की बैठक होगी. इसमें पीएम मोदी को संसदीय दल के नेता चुना जाएगा. वह राष्ट्र पति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.9 जून को शपथ ग्रहण संभव हो सकता है.वहीं, दूसरी ओर आज दिल्ली में जेडीयू की संसदीय दल की बैठक होगी. इस बैठक में नीतीश कुमार आगे की राणनीति पर भी मंथन करेंगे... JDU संसदीय दल की बैठक में आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे देखिए एबीपी न्यूज पर...