Election 2024 Result: चुनाव के प्रदर्शन पर आज UP में बीजेपी की होगी बड़ी बैठक! | ABP News |
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 07 Jun 2024 09:56 AM (IST)
Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बुरे प्रदर्शन के बीच यूपी इकाई में बैठकों का दौर जारी है...वहीं, आज फिर चुनाव के नतीजों पर बैठक हो सकती है...एनडीए गठबंधन ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना गया है. मतगणना के बाद पीएम आवास पर बीते बुधवार को एनडीए की पहली बैठक हुई थी. इस बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए थे. सूत्रों के मुताबिक, आज एनडीए गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है. वहीं, बताया जा रहा है कि 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम शाम को 7 से 8 बजे के बीच हो सकता है.