Election 2024 Result: शुरू हुई NDA की बड़ी बैठक, संसदीय दल के नेता चुने जाएंगे मोदी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Jun 2024 04:11 PM (IST)
शुरू हुई एनडीए के संसदीय दल की बैठक, इस बैठक में मोदी को एनडीए दल का नेता चुना जाएगा..साथ ही जेपी नड्डा, चंद्रबाबू समेत राजनाथ सिंह मोदी के नाम का प्रस्ताव सबके सामने पेश करेंगे..पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद अजित पवार ने कहा, ''आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक प्रस्ताव रखा है.आज NDA संसदीय दल की बैठक होगी. इसमें पीएम मोदी को संसदीय दल के नेता चुना जाएगा. वह राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.9 जून को शपथ ग्रहण संभव हो सकता है...संसदीय दल की बैठक में शामिल होने संसद भवन पहुंचे अमित शाह.