Election 2024: बिना शर्त समर्थन तो दिया लेकिन इन मंत्रालयों पर है टीडीपी और जेडीयू की नजर..
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Jun 2024 08:07 AM (IST)
Election 2024: बिना शर्त समर्थन तो दिया लेकिन इन मंत्रालयों पर है टीडीपी और जेडीयू की नजर.. बात निकली तो मंत्रिमंडल और पोर्टफोलिया तक भी पहुंच गई... इस तरह की खबरें बार बार सामने आती रहीं.. कि जेडीयू और टीडीपी जैसे दलों की कुछ खास मंत्रालयों पर नजर है...इसी लाइन लेंथ पर चिराग पासवान और जीतन मांझी के बयान भी सामने आए... शपथ ग्रहण से पहले.. बीजेपी साथियों को कैसे एडजस्ट करेगी... मंत्रिमंडल पर कौन अड़ेगा.. कौन कितना झुकेगा... संभावनाओं को शब्दों में पिरोती ये रिपोर्ट जरूर देखिए.बिना शर्त समर्थन तो दिया लेकिन इन मंत्रालयों पर है टीडीपी और जेडीयू की नजर.. देखिए पूरी अपडेट एबीपी न्यूज पर...