DK Shivakumar या Siddaramaiah- किसे सीएम बनाएगी Congress? | Karnataka Election Results
ABP News Bureau | 14 May 2023 08:36 AM (IST)
कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव तो जीत लिया...लेकिन स्टेट का चीफ मिनिस्टर कौन बनेगा...सीएम की कुर्सी पर कौन काबिज होगा..इसे लेकर पार्टी के बीच मंथन जारी है...एक तरफ 1 लाख 22 हजार वोट से जीते डी के शिवकुमार हैं ...तो दूसरी तरफ कांग्रेस के SEASONED पॉलिटिशयन सिद्धारमैया हैं...दोनों खुले तौर पर सीएम बनने की इच्छा जता चुके हैं..लेकिन पार्टी का कहना है कि कांग्रेस विधायक दल की पहली मीटिंग आज शाम बुलाई गई है..इसी के बाद आगे कुछ क्लैरिटी मिल सकती है..