Delhi Exit Poll 2025:'जनता ने बदलाव का मन बना लिया', सरकार बनाने को लेकर Chirag Paswan का बड़ा दावा | ABP NEWS
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद चिराग पासवान ने किया बड़ा दावा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और इस बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. पासवान ने कहा कि पिछले 10 साल में केजरीवाल सिर्फ आरोप लगाते रहे, जबकि जनता विकास चाहती है. उन्होंने दावा किया कि लोगों ने डबल इंजन की सरकार के लिए वोट दिया है. चिराग ने यह भी कहा कि वे सिर्फ एग्जिट पोल के आधार पर नहीं, बल्कि अपने अनुभव के आधार पर यह बात कह रहे हैं चिराग पासवान की तरफ से कहा जा रहा है दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने जा रही है। जनता ने बदलाव का मन बना लिया है, सुनाइए ज़रा बयान चिराग पासवान का शक में सर मौजूद है। चिराग पासवान चिराग जो एग्ज़िट पोल दिल्ली को लेकर के दिख रहे हैं, क्या मानना है आपका क्या? भाई देखिये, मैं तो प्रचार में गया हूँ और मैंने कई सीटों पर भाजपा के लिए भी प्रचार किया। एक सीट पर मैं भी चुनाव लड़ा हूँ। देवी वाली सीट वहाँ पर भी मैंने प्रचार किया। एक बात तो तय है कि इस बार दिल्ली की जनता ने मन बना लिया कि दिल्ली का विकास एक डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।पिछले 10 साल कहानी के अलावा दिल्ली की जनता ने और कुछ नहीं सुना। जीस तरीके से केजरीवाल जी प्रेस कान्फरेन्स करते थे और वहाँ पर आकर सिर्फ आरोप लगाना की एलर्जी काम करने नहीं दे रहे तो केंद्र सरकार मदद नहीं कर रही तो दिल्ली की जनता। अब ये समझ गयी है की माइट एस वेल फिर उस सरकार को चुने जो काम कर सके और इस बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार को इस बार चुना है। मैं सिर्फ एग्ज़िट पोल के सहारे ये बात नहीं कह रहा। मेरा अपना खुद का अनुभव है। उसके सारे मैं ये कह रहा हूँ कि आठ तारीख को जो परिणाम आएँगे तो भाजपा। सरकार तो आप ये कहेंगे कि इस बार का जो मतदान हुआ है, इसमें जो बहुत सारे लोकल इश्यूस जो एकदम होते हैं, जो जनता से सीधे जुड़े होते हैं उन पर। नहीं आपसे भाई देखिये ना एक तरफ आप वादा कर रहे हैं कि आप यमुना साफ करेंगे, दिल्ली की सड़कों को ऐसा बनाएंगे आप खुद मंचों पे जा जा के माफिया मांग रहे हैं पर आपने माफी इसके लिए तो नहीं मांगी की आपने सी स्मेल कैसे बना लिया? भाई, ये वो वादे थी जिनके साथ जनता ने अपने आपको जोड़कर देखा था।