Congress या SP- किसका साथ देंगे Chandrashekhar Azad Ravan? | UP Election
ABP News Bureau | 26 Dec 2021 11:10 PM (IST)
बीजेपी के सामने खुद को दावेदार के रूप में पेश करने में तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी हद तक सफल रहे. चुनाव बीजेपी बनाम सपा अभी तक दिख रहा है. हालांकि, करीबियों पर इनकम टैक्स की रेड के बाद अखिलेश थोड़े ठंडे जरूर दिख रहे हैं, लेकिन चुनाव की दो धुरी में से एक वही दिखाई पड़ रहे हैं.