तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, चौथे चरण के लिए नेताओं ने कसी कमर.. किसका होगा अवध? | UP Election
ABP News Bureau | 18 Feb 2022 10:09 PM (IST)
उत्तर प्रदेश की चुनावी जंग में आज तीसरे चरण का शोर थम गया, और चौथे चरण का रण भी छिड़ गया. इस चरण में ज्यादात अवध के इलाके है, जहां वो अयोध्या भी है, जो देश की सियासत की दिशा तय करती रही है. इसलिए चुनाव प्रचार के चौथे चरण में पहुंचते ही बीजेपी अध्यक्ष अयोध्या पहुंचे, और राम का नारा बुलंद किया. अवध का इलाका राम नाम की राजनीति का केंद्र तो है ही, इस इलाके के चुनावी समीकरण भी बेहद उलझे हुए हैं. इतना ही नहीं चुनाव के अवध में पहुंचते ही केंद्र सरकार के कई मंत्रियों की भी अग्निपरीक्षा शुरु हो गई है. इसलिए बीजेपी यहां और भी जोर लगा रही है, और दूसरी पार्टियां भी पीछे नहीं है.