Breaking News : आज से शुरू होगी छठे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया | Lok Sabha Election 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Apr 2024 09:58 AM (IST)
5वें चरण के लिए आज दिग्गज नामांकन भरने जा रहे हैं... तो वहीं आज से 6 छठे चरण के लिए भी नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा...लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज अधिसूचना जारी होगी...नॉटिफेकेशन के साथ ही आज से नामांकन किए जा सकेंगे...नामाांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है... जबकि 9 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.