Breaking News : दिल्ली में शपथ ग्रहण को लेकर हलचल तेज,नड्डा के घर BJP की बड़ी बैठक
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Jun 2024 05:58 PM (IST)
ABP News: दिल्ली में शपथ ग्रहण को लेकर हलचल तेज. जेपी नड्डा के घर हुई BJP की बड़ी बैठक.अमित शाह, राजनाथ सिंह बैठक में हुए शामिल... लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद बीजेपी में सरकार बनाने की कवायद जारी है. इस बीच इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टी भी सरकार बनाने के लिए रास्ता तलाश रही है. विपक्षी पार्टियों की नजर एनडीए में शामिल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू सभी के दोस्त हैं. मुझे नहीं लगता है कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार जैसे लोग देश के लोकतंत्र और संविधान को जिन लोगों से खतरा है उनके साथ जाएंगे. बीजेपी तोड़ मोड़ कर सरकार बनाने में लगी है.