Breaking News: CP Joshi ने दिया बयान, 'विकसित भारत के लिए कई लोग NDA से जुड़ेंगे..' | Elections 2024
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 07 Jun 2024 11:34 AM (IST)
Breaking News: CP Joshi ने दिया बयान, 'विकसित भारत के लिए कई लोग NDA से जुड़ेंगे..' | Elections 2024 दिल्ली में जेडीयू नेता पार्टी की संसदीय दल की बैठक सीएम नीतीश के आवास पर चल रही है. एनडीए सरकार की गठन को लेकर जेडीयू की तरफ से कई मांगों की बात सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार कई फॉर्मूला पर बात चल रही है. फॉर्मूला नंबर एक चार सांसद पर मंत्री बनाया जाए तो जेडीयू को तीन मंत्री बनेंगे. फार्मूला नंबर दो- अगर तीन सांसद पर मंत्री बनाए जाएंगे तो चार सांसद बन सकते हैं.राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ के नवनिर्वाचित सांसद सीपी जोशी ने बड़ा बयान दिया है.. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने दावा किया कि 'विकिसत भारत के संकल्प के लिए दूसरे सांसद NDAका समर्थन कर रहे हैं..'