Breaking: संसद भवन में घुस रहे 3 मजदूरों को पकड़ा गया..तीनों के पास से मिला फर्जी आधार कार्ड
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Jun 2024 08:53 AM (IST)
Breaking: संसद भवन में घुस रहे 3 मजदूरों को पकड़ा गया..तीनों के पास से मिला फर्जी आधार कार्ड संसद की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगाने की कोशिश की गई है, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर संसद में तीन लोगों ने घुसने की कोशिश की। यह तीनों मजदूर थे, जिन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने सीआईएसएफ पकड़ लिया।सीआईएसएफ के मुताबिक, तीनों मजदूर संसद भवन के गेट नंबर तीन से घुसने की को शिश कर रहे : संसद भवन में घुस रहे 3 मजदूरों को पकड़ा..तीनों के पास मिले फर्जी आधार कार्ड..गेट नंबर 3 से संसद में घुसने की कोशिश..तीनों मजदूरों से पूछताछ चल रही है