BJP New CM: 3 नए चेहरों का ऐलान.. BJP का 2024 प्लान या फिर कुछ और ही खेल ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Dec 2023 07:34 AM (IST)
साल का सबसे लंबा पॉलिटिकल सस्पेंस शो खत्म हो गया. राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिल गया. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी नए चेहरे पर भरोसा जताया गया है. पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा चीफ मिनिस्टर बने हैं. 15 दिसंबर को शपथ लेंगे. भजन लाल शर्मा हों..मोहन यादव हों या फिर विष्णुदेव साय हों...इनका मुख्यमंत्री बनना किसी सरप्राइज से कम नहीं है. तीनों राज्यों में बीजेपी ने नई पीढ़ी पर भरोसा किया है...सवाल है कि इस सरप्राइज के पीछे की वजह क्या है?