BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी इस्तीफा देने को तैयार, बेटे के लिए लखनऊ कैंट सीट से टिकट की मांग
ABP News Bureau | 18 Jan 2022 02:28 PM (IST)
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी बेटे मयंक जोशी के लखनऊ कैंट से टिकट की खातिर इस्तीफा देने को तैयार हैं. एबीपी न्यूज़ से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर अपनी बात कही है. रीता बहुगुणा का कहना है कि अगर मौजूदा सांसद के बेटे को टिकट देने में दिक्कत है तो वो अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं. लखनऊ कैंट सीट को लेकर बीजेपी में कई दावेदार हो गए हैं.