BJP उम्मीदवार Hiran Chatterjee का आरोप, डर की वजह से लोग किराए पर घर नहीं दे रहे हैं | WB Polls
ABP News Bureau | 16 Mar 2021 09:21 PM (IST)
खड़गपुर सदर से बीजेपी उम्मीदवार हिरन चटर्जी ने यह आरोप लगाया है कि ममता सरकार के डर की वजह से स्थानीय लोग उन्हें किराए पर घर नहीं दे रहे हैं. हिरन का कहना है कि 2 मई तक ये डर खत्म हो जाएगा.