Bharat Ki Baat : 'आप' के इस प्लान से बीजेपी हुई सावधान! | AAP | Arvind Kejriwal | BJP | PM Modi
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 May 2024 09:47 PM (IST)
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की 1 लाख चुनावी लड़ाकों वाली तैयारी ने सियासी गहमागहमी बढ़ा दी है। दरअसल आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने...आज कहा कि वो 1लाख लोगों को 23 मई तक संकल्प दिलाकर तैयार करेंगे.. जो आम आदमी पार्टी के पक्ष में बंपर वोटिंग कराएंगे । उन्होंने कहा कि इसके जरिए बीजेपी को जेल का जवाब..वोट से दिया जाएगा। इस पर बीजेपी ने पलटवार किया। पार्टी ने कहा कि जब केजरीवाल की खातिर तिहाड़ जेल के बाहर एक हजार लोग नहीं दिखे..तो 1 लाख लोग कहां से आएंगे।