Assembly Election Results: वोटों की गिनती शुरू, रुझानों में BJP 100 सीटों पर आगे
ABP News Bureau | 10 Mar 2022 09:23 AM (IST)
हर बार की तरह इस बार भी चुनाव नतीजे दिखाने के लिए आपके अपने पसंदीदा चैनल abp News ने खास तैयारियां की है... क्योंकि जब चुनाव के कवरेज की बात होती है तो एबीपी न्यूज से तेज कोई और नहीं है. चुनाव तारीखों के ऐलान और हर चरण की वोटिंग से लेकर आज तक, जब चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, एबीपी न्यूज पर एक्सपर्ट का सबसे बड़ा पैनल.. पहले रुझान से सरकार बनने तक... हर सीट की हर फैक्टर की जानकारी यहां आपको सबसे पहले मिलेगी.. कोई सीट छूटेगी नहीं.. सबसे पहले सबसे तेज नतीजे आप तक पहुंचाएगा आपका सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल abp News...