Assembly Election Result: महंत कैलाश शर्मा ने बता दिया Rajasthan में BJP कैसे मिली प्रचंड जीत?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Dec 2023 10:28 PM (IST)
“पुष्य नक्षत्र में आशीर्वाद लेने आयीं थीं वसुंधरा राजे सिंधिया। इसे मनोकामना दिवस कहते हैं। ये एक संयोग है कि वसुंधरा जी इसी समय आयीं। इस रोज़ मनोकामना पूर्ण होती है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पूजन अर्चन करवा चुके जयपुर के मोती डूँगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने ABP न्यूज़ को बताया-