ABP News CNX Opinion Poll: TMC की सीटों में गिरावट के बाद भी Mamata की लोकप्रियता कायम
ABP News Bureau | 23 Mar 2021 11:15 PM (IST)
एबीपी न्यूज के लिए CNX ने सवाल पूछा था कि विधानसभा चुनाव के बाद आप किसे पश्चिम बंगाल के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं ? 39 फीसदी लोगों ने ममता का नाम लिया है 22 फीसदी लोग दिलीप घोष को सीएम देखना चाहते हैं 6 फीसदी अधीर रंजन को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं जबकि 12 फीसदी जनता शुभेंदु अधिकारी को बतौर सीएम देखना चाहती है 4 फीसदी लोग मुकुल रॉय के साथ हैं जबकि 17 फीसदी मत अन्य के साथ गया है