ABP C-Voter Survey: बुंदेलखंड रीजन की 19 सीटों का क्या है हाल? | UP Election
ABP News Bureau | 27 Nov 2021 08:12 PM (IST)
यूपी में बढ़ते चुनावी तापमान के बीच एबीपी न्यूज हर शनिवार आपको दिखा रहा है उत्तर प्रदेश का चुनावी मूड. पिछले हफ्ते भी हमने सर्वे किया था और अब चुनाव तक हर हफ्ते आपको हम इसी तरह से यूपी का मूड बताएंगे. चुनावी माहौल में जुबानी जंग तो हो ही रही है.. अपने अपने दावों और वादों से वोटरों को लुभाने की भी कोशिश हो रही है.. जिस दौरान ये सर्वे हुआ है उस दौरान दो बड़ी बातें हुई हैं एक तो किसान कानून वापस लिया गया दूसरा 25 तारीख को जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया है.