ABP-C Voter Survey: दिल्ली में कितने लोग अपना विधायक बदलना चाहते हैं?
ABP News Bureau | 27 Jan 2020 08:11 PM (IST)
दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यतौर पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. चुनाव में जनता का मूड समझने के लिए एबीपी न्यूज ने रोज का सर्वे शुरू किया है. ABP न्यूज के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. दिल्ली के ज्वलंत मुद्दों पर वोटरों से बात की गई है.
दिल्ली की जनता क्या विधायक बदलना चाहते हैं ?46% लोगों ने इस सवाल के जवाब में 'हां' कहा, 48 फीसदी लोगों ने 'नहीं' कहा जबकि 6 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें 'नहीं पता'.
दिल्ली की जनता क्या विधायक बदलना चाहते हैं ?46% लोगों ने इस सवाल के जवाब में 'हां' कहा, 48 फीसदी लोगों ने 'नहीं' कहा जबकि 6 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें 'नहीं पता'.