ABP-C Voter Survey: 34% वोटों पर BJP कर सकती है कब्जा, AAP को मिलेंगे इतने वोट | Delhi Election 2020
ABP News Bureau | 29 Jan 2020 08:01 PM (IST)
लोगों के मन में सवाल है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में बाजी कौन मारेगी? इसी को ध्यान में रखते हुए जनता का मूड समझने के लिए हमने रोज का सर्वे शुरू किया है. ABP न्यूज के लिए ये सर्वे सी वोटर ने किया है. इस सर्वे में सी-वोटर ने दिल्ली के ज्वलंत मुद्दों पर वोटरों से बात की है. सर्वे के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 50 फीसद वोट मिलता दिख रहा है.