पंजाब में 4 फरवरी को होंगे विधानसभा के चुनाव, 11 मार्च को आएंगे नतीज़े
ABP News Bureau | 04 Jan 2017 01:42 PM (IST)
इस साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. पंजाब में शनिवार 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा. वहीं 11 मार्च को सभी पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. पंजाब में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 18 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटों पर चुनाव होने हैं.