आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव: TDP की करारी हार, आज ही इस्तीफा देंगे सीएम नायडू
ABP News Bureau | 23 May 2019 01:20 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आज आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वोटों की भी गिनती हो रही है. रुझानों और नतीजों के बाद अब राज्य से सत्ताधारी तेलगू देशम पार्टी की विदाई तय है. नतीजों को देखते हुए टीडीपी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज ही अपने पद से इस्तीफा देंगे. राज्य में अब जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी. जगनमोहन रेड्डी ने 25 मई को अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई है. कहा जा रहा है कि वह 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.